". उपराष्ट्रपति ~ Rajasthan Preparation

उपराष्ट्रपति


उपराष्ट्रपति

  • भारतीय संविधान के अन्तर्गत पदानुक्रम में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का दूसरा स्थान है। भारत में उपराष्ट्रपति के पद संबंधी प्रावधान अमेरिका के संविधान से लिए गये हैं।
  • अनुच्छेद-63 - भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
  • अनुच्छेद-64 - उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। यह राज्यसभा के अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है। 
  • अनुच्छेद-65 - उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन करता है।
  • अनुच्छेद-66 - उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य भाग लेते हैं। इसमें राज्य विधानसभाओं के सदस्य शामिल नहीं होते हैं।

उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्यताए

 (i) वह भारत का नागरिक हो।

 (ii) वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।

 (iii) वह राज्य सभा सदस्य बनने की योग्यता रखता हो। 

(iv) वह केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार के अधीन किसी लाभ के पद पर न हो।

  • अनुच्छेद-67 - उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है, किन्तु कार्यकाल समाप्त होने के पहले भी वह राष्ट्रपति को त्यागपत्र दे सकता है।
  • संविधान में कार्यवाहक उपराष्ट्रपति नियुक्त किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है।
  • अनुच्छेद-69 - उपराष्ट्रपति को उसके पद की शपथ राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति द्वारा दिलवाई जाती है।• उपराष्ट्रपति अपनी शपथ में यथा- मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा तथा मैं अपने पद और कर्तव्यों का निर्वाह श्रद्धापूर्वक करूँगा।
  • संविधान में उपराष्ट्रपति के वेतन एवं भत्ते का प्रावधान नहीं है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है, अत: उसे अनुच्छेद-97 के तहत राज्यसभा सभापति के रूप में वेतन 4 लाख रुपये प्रतिमाह देय है। यह वेतन भारत की संचित निधि से दिया जाता है।
  • भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे। राधाकृष्णन व हामिद अंसारी दो बार उपराष्ट्रपति बने थे।
  • कृष्णकान्त भारत के पहले उपराष्ट्रपति हैं जिनकी मृत्यु अपने कार्यकाल के दौरान होगई थी।
  •  वी.वी. गिरी एवं वेंकटरमन कार्यकाल पूरा करने के पहले ही राष्ट्रपति चुन लिए गये थे।
  • डॉ. राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन, वराहगिरी वेंकटगिरी, रामास्वामी वेंकटरमन, डॉ. शंकरदयाल शर्मा तथा के.आर. नारायणन उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले व्यक्ति हैं।
  • गोपाल स्वरूप पाठक, बी.डी. जत्ती, मोहम्म्द हिदायत- तुल्लाह, भैरोंसिंह शेखावत तथा हामिद अंसारी ऐसे उपराष्ट्रपति थे जो राष्ट्रपति नहीं चुने जा सके।
  • डॉ. राधाकृष्णन, मो. हिदायतुल्लाह तथा डॉ. शंकरदयाल शर्मा निर्विरोध निर्वाचित उपराष्ट्रपति थे।
  • जब राष्ट्रपति पद पर रहते हुए डॉ. जाकिर हुसैन, और फकरुद्दीन अली अहमद का निधन हुआ तो तत्कालीन उपराष्ट्रपति वी.वी. गिरी एवं बी.डी. जत्ती ने क्रमश: बतौर राष्ट्रपति कार्य किया था।
  • वेंकैया नायडू भारत के 15वें उपराष्ट्रपति हैं और व्यक्तिगत रूप से संख्या की दृष्टि से 13वें उपराष्ट्रपति हैं।

No comments:

Post a Comment

Comment us